JHARKHANDPOLITICSRANCHI

Jharkhand Vidhansabha: हेमंत सरकार विधानसभा में आज बहुमत साबित करेगी, मत्रिमंडल विस्तार भी संभव

Spread the love

Jharkhand Vidhansabha: झारखण्ड में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आज फ्लोर टेस्ट होगा. हेमंत सोरेन ने 04 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. सोमवार की सुबह 11 बजे झारखण्ड विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विश्वास मत पेश करेंगे. मुख्यमंत्री आज विधानसभा के विशेष सत्र में बहुमत साबित करने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार कर सकते हैं. मुख्यमंत्री सोरेन ने 44 विधायकों का विश्वास पत्र राज्यपाल को सौंपा था. हेमंत सोरेन को बहुमत साबित करने के लिए 39 विधयाकों की आवश्यकता है.

किसके पास कितने विधायक

झारखण्ड में इंडिया गठबंधन के खैमे में वर्तमान परिपेक्ष्य में 46 विधायक मौजूद है, जिसमें JMM के 27 विधायक (निष्कासित लोबिन हेम्ब्रम और निलंबित चमरा लिंडा को लेकर), कांग्रेस के 17 विधयक, आरजेडी और सीपीआई (एमएल) के 1- 1 विधयक हैं.  

एनडीए के खैमे में 28 विधयक है. जिसमें बीजेपी के पास 24 विधायक (निष्कासित जेपी भाई सहित) आजसू के 3 और एनसीपी (एपी) का एक विधायक है.

2 निर्दलीय विधायक एवं एक मनोनीत विधायक है.

डाटा से स्पष्ट है कि हेमंत सोरेन के पास बहुमत से अधिक विधायक हैं.

चंपाई सोरेन को मिल सकता है मंत्री पद

पूर्व मुख्यमंत्री एवं सोरेन परिवार के भरोसेमंद चंपाई सोरेन को मंत्रिमंडल विस्तार में मत्री पद मिलने की संभावना है. अब ये देखना होगा कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को कौन सा विभाग दिया जायेगा?

मंत्रिमंडल में बदलाव संभव

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस बार मंत्रिमंडल का विस्तार 6-4-1 के फ़ॉर्मूले के तहत कर सकते हैं. मुख्यमंत्री को छोड़कर इस बार जेएमएम के 6, कांग्रेस के 4 और आरजेडी कोटे से 1 मंत्री बन सकते हैं.

सूत्रों की माने तो जेएमएम कोटे से हफिजुल हसन, बेबी देवी, दीपक बिरुआ, मिथिलेश ठाकुर, बसंत सोरेन और बैजनाथ राम का मंत्री बन सकते हैं. वहीँ कांग्रेस कोटे से बन्ना गुप्ता, रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह, रामचंद्र सिंह चेरो मंत्री बन सकते हैं. आरजेडी से सत्यानंद भोक्ता का नाम लगभग तय है.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *