INDIA

सूरत में इमारत ढही, 7 लोगों की मौत, राहत-बचाव का कार्य जारी

Spread the love

सूरत के सचिन इलाके में शनिवार को एक छह मंजिला इमारत ढह गई. इमारत गिरने के बाद से एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. टीम ने अब तक 7 लोगों के शव बाहर निकाले हैं. मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. इस हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन के आला अधिकारी, सूरत नगर निगम के मेयर दक्षेश मावाणी, डिप्टी मेयर नरेंद्र पाटिल, भाजपा विधायक संदीप देसाई और विपक्ष की नेता पायल सकारिया समेत अन्य नेता भी मौके पर पहुंच गए.

5 फ्लैट में रह रहे थे लोग, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

पुलिस के मुताबिक, सचिन इलाके में शनिवार को एक छह मंजिला इमारत ढह गई. मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम गहलोत का कहना है, “एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें अभी भी राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. बिल्डिंग में 5 फ्लैट में लोग रह रहे थे. अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका थी, जिनमें से 7 शव बरामद कर लिए गए हैं. एक महिला घायल मिली थी, जिसकी हालत अब स्थिर है.

निगम ने जारी किया था नोटिस, पुलिस करेगी कार्रवाई

मकान की स्थिरता को लेकर निगम की ओर से पूर्व में नोटिस जारी किया गया था. एफएसएल की टीम भी मौके पर जांच कर रही है. पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करेगी.

मात्र 7 साल में दही इमारत, मजदूर परिवार रहते थे किराये पर

पुलिस के अनुसार, यह पांच मंजिला इमारत 2017 में बनी थी और 2024 में ढह गई थी. 32 फ्लैट वाली इस इमारत में रहने वाले ज़्यादातर परिवार किराए पर रहते थे, जिनमें से ज़्यादातर मज़दूर थे. लेकिन आधिकारिक तौर पर इस बात की कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस मलबे में कितने परिवार फंसे हैं. बताया जा रहा है कि इमारत के मलबे से एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. सूरत दमकल विभाग की टीम, पुलिस की टीम और एनडीआरएफ की टीम इस राहत और बचाव में लगी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *