Ranchi : स्टेशन रोड के होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पकड़ी गईं 9 लड़कियां, मालिक और मैनेजर भी गिरफ्तार
Ranchi : स्टेशन रोड स्थित होटल रॉयल रेजीडेंसी में छापेमारी करते हुए 9 लड़कियों को हिरासत में लिया गया है. इन लड़कियों पर देह व्यापार का आरोप है. साथ ही पुलिस ने होटल के 2 कर्मचारियों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस फिलहाल होटल संचालक से मामले में पूछताछ कर रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी
जानकारी के अनुसार, रांची स्टेशन रोड स्थित होटल रॉयल रेजीडेंसी में अचानक पुलिस के पहुंचने और छापेमारी शुरू करने पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मिली जानकारी के अनुसार, सिटी डीएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. जिसके बाद सिटी डीएसपी के नेतृत्व में होटल में छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने 9 लड़कियों और 2 होटल कर्मचारियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.
मामले को लेकर पुलिस ने क्या कहा
मामले की जानकारी देते हुए सिटी डीएसपी केवी रमन ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को इस होटल के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में गलत काम किया जा रहा है. एसएसपी के निर्देश पर रांची के सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने अपने नेतृत्व में एक टीम गठित की. उसके बाद टीम ने होटल रॉयल रेजीडेंसी में छापेमारी की. उन्होंने यह भी बताया कि मौके से कई लड़कियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने बताया कि 9 लड़कियों और होटल मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच के बाद सोमवार को सभी को जेल भेज दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: फोन पर बॉयफ्रेंड से विवाद…और छत से कूद कर प्रेमिका ने दी जान