T20 World Cup 2024: 17 साल बाद भारत ने जीता T20 वर्ल्ड कप, दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब किया अपने नाम
T20 World Cup 2024: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा. विराट कोहली और अक्षर पटेल के बाद गेंदबाजों ने मिलकर मैच में धमाल मचाया और भारतीय टीम को चैंपियन बनाया। इस तरह भारतीय टीम ने 13 साल बाद कोई विश्व कप खिताब जीता. इससे पहले उसने 2011 में वनडे विश्व कप जीता था. 2011 में भारत ने महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप जीता था.
17 साल बाद भारत ने जीता T20 वर्ल्ड कप
भारत ने 17 साल बाद T 20 वर्ल्ड कप जीता है. इससे पहले भारत ने महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में वर्ल्ड कप जीता था.
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया था 177 रन का लक्ष्य
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 175 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा बल्ले से कोई कमाल नहीं कर पाए. रोहित शर्मा ने 5 गेंद पर 2 चौकों की बदौलत 9 रन बनाए. विराट कोहली ने सबसे अधिक 76 रन बनाए. विराट ने 59 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौकों की बदौलत 76 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 4 गेंद पर 3 रन बनाए. अक्षर पटेल ने 31 गेंद पर 151 के स्ट्राइक रेट से 47 रन बनाए. शिवम दुबे ने 16 गेंद पर 27 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने 2 गेंद पर नाबाद 5 रन बनाए. रविन्द्र जडेजा ने 2 गेंद पर 2 रन की पारी खेली.
साउथ अफ्रीका की ओर से महाराज और नॉर्टजे ने 2- 2 विकेट लिए. मार्को जनसेन और रबाडा ने 1–1 विकेट लिए.
क्लासेन की अर्धशतकीय पारी नहीं बचा सकी टीम की हार
177 रन का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के 7 रन के स्कोर पर बुमराह ने हेंड्रिक्स को चलता किया. रिज़ा हेंड्रिक्स ने 5 गेंद पर 4 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्वांटम डी कॉक ने 31 गेंद पर 39 रन की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्लासेन ने सबसे अधिक 52 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 169 रन ही बना सकी.
भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए. अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया.
भारत ने कब कब जीते वर्ल्ड कप
भारत ने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था. उसके बाद 2007 और 2011 में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप जीता. 2011 के बाद 2024 में भारत ने वर्ल्ड कप जीता है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टीम को दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल साईट x पर लिखा “Our team brings the T20 World Cup home in STYLE! We are proud of the Indian Cricket Team. This match was HISTORIC.”