Ranchi : डीपी ज्वेलर्स लूट मामले में आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, SSP ने किया सस्पेंड
Ranchi : डीपी ज्वेलर्स लूट मामले में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है. फिलहाल पुलिस की टीम इस लूट मामले में छापेमारी कर रही है.
बता दें कि शुक्रवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने ज्वेलर्स दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद दुकान मालिक को गोली मारकर फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई थी. घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.