Ranchi: नगर निगम कर्मी की पत्नि को बनाया निशाना, दिनदहाड़े बेहोश कर गहने ले उड़े अपराधी
Ranchi: टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरा बड़का टोली बेहरा गढ़ा में एक महिला को बेहोश कर उसके घर से जेवरात चोरी करने का मामला सामने आया है. महिला ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार नगर निगम कर्मी शलेंद्र कुमार की पत्नी सुमिता देवी घर में अकेली थी. गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे बाइक सवार दो युवक उनके घर पहुंचे. दोनों टाई पहने हुए थे. उन्होंने महिला को बाहर बुलाया. दोनों युवकों ने अपना लंच बॉक्स निकाला और पानी मांगा. महिला जब पानी लेकर आई तो दोनों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया. महिला को होश आने पर जब वह घर के अंदर गई अलमारी खुला हुआ मिला. अलमारी में रखे हुए सारे जेवरात गायब हो गए थे. महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है. सीसीटीवी में एक बाइक पर दो युवक जाते दिख रहे हैं. दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था.