SPORTS

IPL 2024: ऋषभ पंत की कप्तानी पारी ने दिल्ली को दिलाई जीत, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया…

Spread the love

IPL 2024 DC Vs GT- आईपीएल 2024 का 40 वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला गया.

टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय

गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. दिल्ली कैपिटल्स की टीम का शुरुआती प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, और 36 रन के स्कोर पर दिल्ली के 2 विकेट गिर गया. दिल्ली की पारी को ऋषभ पंत ने संभाला और 43 गेंद पर 5 चौकों और 8 छकों की मदद से नाबाद 88 रन बनाए. गुजरात की ओर से वॉरियर ने 3 विकेट और नूर अहमद ने 1 विकेट लिए. दिल्ली कैपिटल ने गुजरात टाइटंस को 225 रन का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की ओर से रिद्धिमान साहा ने 25 गेंद पर 39 रन बनाए. डेविड मिलर ने 23 गेंदों पर 55 रन बनाए. लेकिन 20 ओवर खेलने के बाद भी गुजरात की टीम 225 रन के लक्ष्य को हासिल ना कर सकी और 4 रन से दिल्ली ने गुजरात को हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *