JHARKHANDLATEST NEWSPOLITICSRANCHI

जेल से बाहर आते ही बोले हेमंत सोरेन, झूठी कहानी गढ़कर पांच महीने तक रखा गया जेल में

Spread the love

Ranchi : पूर्व सीएम हेमंत सोरेन शुक्रवार शाम करीब चार बजे होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से बाहर आए. इसके बाद उन्होंने मोरहाबादी स्थित अपने आवास पर पिता शिबू सोरेन और मां रूपी सोरेन से मुलाकात की.

न्याय की लंबी प्रक्रिया चिंता का विषय-हेमंत सोरेन

मीडिया से बातचीत में सोरेन ने कहा, “साजिश रचकर और झूठी कहानी गढ़कर मुझे पांच महीने तक जेल में रखा गया. आखिरकार कोर्ट के आदेश पर मैं राज्य की जनता के बीच हूं. कोर्ट का आदेश देखने और समझने लायक है. हमने जो लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया है, उसे अंजाम तक पहुंचाएंगे.” सोरेन ने कहा कि कोर्ट के आदेश का पूरा सम्मान है, लेकिन न्याय की लंबी प्रक्रिया चिंता का विषय है. आज देश में सरकार के खिलाफ बोलने वाले नेताओं, समाजसेवियों, लेखकों, पत्रकारों की आवाज को सुनियोजित तरीके से दबाया जा रहा है.

झारखंड हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

 झारखंड हाईकोर्ट ने शुक्रवार दोपहर को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोरेन को जमानत दे दी थी. अदालत ने अपने आदेश में कहा है, “अब तक अदालत के समक्ष जो तथ्य सामने आए हैं, उनसे यह मानने का कोई आधार नहीं मिलता कि सोरेन मनी लॉन्ड्रिंग के दोषी हैं.”

कार्यकर्ताओं का जताया आभार

हाईकोर्ट का आदेश जारी होने के बाद उनके भाई बसंत सोरेन और कुमार सौरव ने रांची सिविल कोर्ट में 50-50 हजार रुपये के दो निजी मुचलके भरे. इसके बाद उन्हें रिहा करने का आदेश जेल भेज दिया गया. सोरेन जब जेल से बाहर आए तो उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, राज्य सरकार के मंत्री हफीजुल हसन, झामुमो महासचिव विनोद पांडेय, प्रवक्ता तनुज खत्री समेत बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता उनकी अगवानी के लिए मौजूद थे. कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बीच हेमंत सोरेन ने हाथ जोड़कर और हाथ हिलाकर सभी का आभार जताया.

31 जनवरी को हुए थे गिरफ्तार

हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को भूमि घोटाले में ईडी ने करीब आठ घंटे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. इसके बाद वे ईडी की हिरासत में रात साढ़े आठ बजे राजभवन पहुंचे और सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. 1 फरवरी को उन्हें न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया था. अब 149 दिन बाद वे जेल से बाहर हैं.

इसे भी पढ़ें: Ranchi : बिरसा चौक इलाके के ज्वेलर्स दुकान में हथियार के बल पर लूट, एक व्यक्ति को मारी गोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *