Chaibasa : मनोहरपुर में NIA का छापा, टेरर फंडिंग से जुड़ा है मामला
Chaibasa : टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा जांच एजेंसी यानी एनआईए गुरुवार की सुबह मनोहरपुर पहुंची और जोगेश्वर भट्टा में छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी भाकपा माओवादी नक्सली संगठन से जुड़ी फंडिंग और पूर्व विधायक गुरु चरण नायक पर हुए नक्सली हमले की जांच करने पहुंची है. हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में आधिकारिक तौर पर कुछ भी पुष्टि नहीं की है.
बताते चलें कि पिछले कई दिनों से झारखंड में एनआईए की टीम काफी सक्रिय है और टेरर फंडिंग समेत कई मामलों की जांच कर रही है. कुछ दिन पहले भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने पश्चिमी सिंहभूम में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान कई नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था. उनके ठिकानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज और उपकरण बरामद किए गए थे.