BREAKING : डोरंडा में अपराधियों ने की आधा दर्जन राउंड फायरिंग, इलाके में दहशत, पुलिस मौके पर पहुंची
Ranchi : राजधानी रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है. डोरंडा इलाके के धोबी मुहल्ला में अपराधियों ने आधा दर्जन फायरिंग की है. इस फायरिंग की घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं है. मामले की जानकारी डोरंडा थाने की पुलिस को दे दी गई है. सूचना मिलने के बाद डोरंडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधियों ने किस बात को लेकर फायरिंग की है. वहीं, पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और फायरिंग करने वालों की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें: JSSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, JSSC-CGL की परीक्षा अगस्त में, देखें लिस्ट