Latehar : मामूली विवाद में मां-बेटे ने खाया जहर
Latehar : चंदवा थाना क्षेत्र के कैली गांव में मामूली कहासुनी के बाद मां-बेटे ने जहर खा लिया. दोनों की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉ मनोज ने उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
डॉ मनोज ने बताया कि दोनों खतरे से बाहर हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार मां किमली देवी और उसके 13 वर्षीय बेटे आर्यन कुमार के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. मारपीट के बाद मां-बेटे दोनों ने जहर खा लिया. दोनों की हालत जब बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए चंदवा अस्पताल में भर्ती कराया. बता दें कि किमली देवी ने पिछले दिनों भी पति से झगड़े के बाद जहर खा लिया था.
इसे भी पढ़ें: Simdega : रफ्तार ने ली जान, खंभे से टकराई केटीएम बाइक, उड़े परखच्चे