CRIMEJHARKHANDRANCHI

Ranchi : बड़ा तालाब से मिला बुजुर्ग व्यक्ति का शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस

Spread the love

Ranchi : राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बड़ा तालाब से एक बुजुर्ग का शव बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने बड़ा तालाब में शव को तैरता हुआ देखा. इसके बाद मामले की जानकारी कोतवाली थाने की पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस बड़ा तालाब पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बुजुर्ग ने आत्महत्या की है या पानी में गिरकर उसकी मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा. फिलहाल अज्ञात शव की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं, कोतवाली थाने की पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात शव की पहचान करने में जुटी है.

इसे भी पढ़ें: NEET Row : जांच करने नवादा पहुंची सीबीआई टीम पर हमला, 8 नामजद और 200 अज्ञात लोगों पर FIR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *