Latehar : स्कूल का पानी पीने से 20 बच्चे बीमार, अस्पताल में भर्ती
Latehar : चंदवा प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय डुरू के स्कूल में पानी पीने से 20 बच्चे बीमार हो गए हैं. तबीयत बिगड़ने के बाद आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी का इलाज चल रहा है. छात्रों के अभिभावक काफी परेशान हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं सूचना मिलते ही बीडीओ, सीओ, मुखिया समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए हैं.
जलमीनार का पानी पीने से बच्चे बीमार
जमीरा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय डुरू के डेढ़ दर्जन से अधिक (करीब 20) बच्चे शनिवार (22 जून) की सुबह स्कूल परिसर में लगे जलमीनार का पानी पीने से बीमार हो गए. कुछ ही देर बाद इनमें से कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. बच्चों को उल्टी होने लगी. बच्चों ने शरीर और गले में खुजली की भी शिकायत की. जिसके बाद एंबुलेंस बुलाकर सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. गनीमत रही कि फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं.
पानी और केमिकल के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे
जैसे ही शिक्षकों को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने वार्ड सदस्य को सूचित किया और पानी की टंकी की जांच की. जांच के दौरान उन्होंने देखा कि टंकी के नीचे सफेद पाउडर जैसा कुछ जमा हुआ था. बीडीओ ने कहा कि वहां से पानी और केमिकल के सैंपल मंगाए गए हैं. सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे. यह भी पता लगाया जाएगा कि किसी ग्रामीण ने पानी में कुछ मिलाया तो नहीं है. पानी पीने से बीमार हुए सभी बच्चे चौथी और पांचवीं कक्षा के छात्र हैं.