JHARKHANDLATEST NEWSPOLITICS

Jharkhand : गांडेय से नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन सहित 82 विधायकों को मिले पांच-पांच करोड़, बढ़ेगी विकास की रफ्तार

Spread the love

रांची : नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन समेत सभी 82 विधायकों को विधायक निधि मिल गयी है. सरकार ने प्रत्येक विधायक के लिए पांच-पांच करोड़ रुपये जारी किये हैं. ग्रामीण विकास विभाग ने इसका आवंटन आदेश जारी कर दिया है. इस वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 410 करोड़ रुपये की निधि जारी की गयी है. इसमें जनजातीय क्षेत्र उपयोजना के तहत 44 विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों के लिए 220 करोड़ रुपये और अन्य क्षेत्र उपयोजना के तहत 38 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 190 करोड़ रुपये दिये गये हैं.

ग्रामीण विकास सचिव के. श्रीनिवासन ने विधानसभा सदस्यों की अनुशंसा पर ली जाने वाली विधायक योजना के क्रियान्वयन के लिए आवंटित राशि की जानकारी सभी उप विकास आयुक्तों, निदेशक डीआरडीए, निदेशक राष्ट्रीय योजना कार्यक्रम, अपर समाहर्ता, जिला पंचायत पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता रांची, नजारत उप समाहर्ता रांची, गिरिडीह, सरायकेला, जिला योजना पदाधिकारी बोकारो व दुमका, जिला आपूर्ति पदाधिकारी धनबाद को दी है. सचिव ने स्पष्ट कहा है कि राशि की निकासी संबंधित जिलों के निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी द्वारा की जाएगी. निकाली गई राशि संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के लिए खोले गए बैंक खाते में रखी जाएगी. कार्यकारी एजेंसी, ठेकेदार, विक्रेता को उनके द्वारा प्रस्तुत माप पुस्तिका, बिल और फोटोग्राफ आदि की जांच के बाद ही राशि का भुगतान किया जाएगा. अब विधानसभा क्षेत्र में सड़क, नाली समेत अन्य विकास कार्य विधायकों से अनुशंसा प्राप्त कर कराए जाएंगे.

टिकाऊ परिसंपत्तियों के सृजन पर जोर

ग्रामीण विकास सचिव ने स्पष्ट किया है कि आवंटित राशि विधायक योजना के दिशा-निर्देशों के तहत विधायकों द्वारा अनुशंसित योजनाओं पर ही खर्च की जाए. साथ ही निकाली गई राशि स्थानीय जरूरतों के आधार पर विकासात्मक प्रकृति की टिकाऊ परिसंपत्तियों के सृजन पर ही खर्च की जाए. राशि निकाले जाने के बाद समेकित उपयोगिता प्रमाण पत्र भी हर हाल में जमा करने को कहा गया है. वहीं, अगर किसी विधानसभा सदस्य का निर्वाचन क्षेत्र एक से अधिक जिलों में पड़ता है, तो उसके द्वारा अनुशंसित योजना की राशि निकालकर दूसरे जिलों में स्थानांतरित कर दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें: वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने में निकला कॉकरोच, IRCTC ने मांगी माफी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *