JPSC Result : झारखंड PCS प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, 7011 कैंडिडेट सफल, जानें कटऑफ स्कोर
Ranchi : जेपीएससी ने संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगी परीक्षा (प्रारंभिक) 2023 का परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 7011 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं. अब ये अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. उम्मीद है कि जेपीएससी मुख्य परीक्षा 22, 23 और 24 जून को आयोजित की जा सकती है. संयुक्त सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 17 मार्च 2024 को आयोजित की गई थी. इसके माध्यम से झारखंड प्रशासनिक सेवा में कुल 342 पदों पर भर्ती की जाएगी.
1159 महिला अभ्यर्थी सफल
गौरतलब है कि इस परीक्षा में 1159 महिला अभ्यर्थी सफल हुई है. क्षैतिज आरक्षण के तहत आदिम जनजाति से 16, खेल कोटे से 60, दृष्टिबाधित से 62, बधिर नि:शक्त से 46, चलने में नि:शक्त से 45 तथा बौद्धिक नि:शक्त से 48 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. रिजल्ट के प्रकाशन में आयोग की अध्यक्ष डॉ. मैरी नीलिमा केरकेट्टा, सदस्य डॉ. अजीता भट्टाचार्य, सदस्य डॉ. जमाल अहमद, सचिव अक्षय सिंह, परीक्षा नियंत्रक असीम किस्पोट्टा ने भूमिका निभाई.
अनारक्षित और पिछड़ा वर्ग के लिए कटऑफ समान रहा
जेपीएससी ने रिजल्ट के साथ कट ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए हैं. अनारक्षित, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए कट ऑफ मार्क्स 246 था. जबकि अनुसूचित जाति का कट ऑफ मार्क्स 236 और अनुसूचित जनजाति का कट ऑफ मार्क्स 224 है.
किस श्रेणी में कितने अभ्यर्थी सफल हुए?
अनारक्षित: 1,972, अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 1,420, पिछड़ा वर्ग: 1,009, अनुसूचित जनजाति: 1,590, अनुसूचित जनजाति: 508, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग: 512