WORLD

Kuwait Fire : अब तक 42 भारतीय की मौत, खौफ में केरल और तमिलनाडु के परिवार, कुवैत पहुंचे विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह

Spread the love

Kuwait Fire : कुवैत में लगी आग में करीब 40 भारतीयों की जान चली गई है. इस दुखद हादसे में केरल के दो और मृतकों की पहचान हो गई है. मृतकों की पहचान केरल के कोल्लम शहर के मूल निवासी लुकोस (48) और साजन जॉर्ज (29) के रूप में हुई है. लुकोस 18 साल से कुवैत में एनबीटीसी कंपनी में सुपरवाइजर के तौर पर काम कर रहे थे. उनके रिश्तेदारों ने बताया कि उन्होंने उनसे कहा था कि वे अगले हफ्ते घर आएंगे. एक अन्य मृतक साजन जॉर्ज एम.टेक स्नातक थे और कोल्लम के पुनालुर के निवासी थे. वे एक महीने पहले नौकरी मिलने के बाद कुवैत गए थे. वे वहां जूनियर मैकेनिकल इंजीनियर के तौर पर काम करते थे.

घायलों का कुवैत के पांच सरकारी अस्पतालों में चल रहा इलाज

वहीं, विदेश मंत्रालय ने बताया कि कुवैत के मंगफ इलाके में बुधवार को श्रमिक आवास सुविधा में आग लगने की दुखद घटना में करीब 40 भारतीयों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा घायल हो गए. घायलों का कुवैत के पांच सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इससे पहले, केरल के कोल्लम जिले के सूरनद गांव के निवासी 30 वर्षीय शमीर की पहचान इस त्रासदी में मारे गए लोगों में हुई थी.

अधिकांश लोग केरल और दक्षिण भारत के अन्य हिस्सों से हैं

कुवैत में आग लगने की घटना में घायल हुए भारतीयों की सहायता और मारे गए लोगों के शवों की स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने के लिए रवाना होने से पहले, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि कुछ शव इतने बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है. वर्धन ने कहा, “बाकी शवों के बारे में तब पता चलेगा जब हम वहां पहुंचेंगे.” उन्होंने आगे कहा, “अधिकांश लोग केरल और दक्षिण भारत के अन्य हिस्सों से हैं और उनकी पहचान की प्रक्रिया चल रही है…” कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा, “जब तक हमारी जरूरत होगी, हम वहीं रहेंगे.”

पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताया

प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत शहर में आग लगने की घटना पर दुख जताया और कहा कि उनकी संवेदनाएं घटना के पीड़ितों के परिवार और करीबी रिश्तेदारों के साथ हैं. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया और विदेश मंत्री एस जयशंकर से बचाव कार्यों के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *