Uttar Pradesh: ‘दूसरा इलाज करें क्या तुम्हारा’- पत्रकार के सवाल के बाद भड़के सपा प्रमुख, वीडियो वायरल
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पत्रकार पर गुस्सा करते हुए और धमकाते हुए देखे जा रहे हैं बताया जा रहा है की घटना तब हुई थी जब पत्रकारों के द्वारा लोकसभा चुनाव के नतीजे पर अखिलेश यादव से उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई. आपको बता दें कि सपा ने उत्तर प्रदेश में 37 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है.
वायरल वीडियो में अखिलेश यादव पत्रकारों से लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बारे में बात करते हुए देखे जा रहे हैं, तभी एक पत्रकार की ओर देखकर बोलते हैं कि ‘भाई अब ये क्यों कर रहे हो, दूसरा इलाज करें क्या तुम्हारा’
गुंडे छाप की भाषा बोलने लगे- सुधांशु त्रिवेदी
सुधांशु त्रिवेदी ने सोशल मीडिया साईट X (एक्स) पर लिखा है कि सरकार नहीं बनी तो इतनी गर्मी है अखिलेश यादव में की एक गुंडे छाप की भाषा बोलने लगे. पूरी मीडिया और कैमरे के सामने ही पत्रकार को धमका कर कह रहे हैं कि हैं कि –
“दूसरा इलाज करें क्या तुम्हारा ” जरा सोचो जब सत्ता में रहे होंगे तो कैसे कैसे गुंडा राज फैलाया होगा??