INDIALATEST NEWSPOLITICS

LS Polls : चंद्रबाबू नायडू ने अटकलों पर लगाया विराम, कहा- ‘हम NDA में हैं’

Spread the love

 New Delhi : टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने उन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है, जिसमें कयास लगाए जा रहे थे कि ‘इंडी’ के घटक दल टीडीपी और जेडीयू से बात करेंगे और उन्हें अपने साथ आने के लिए मनाएंगे. एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि’हम NDA में हैं’. मैं एनडीए की बैठक में जा रहा हूं. चुनाव खत्म होने के बाद दिल्ली जाने से पहले यह मेरी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस है. मतदाताओं के समर्थन से मैं बहुत खुश हूं. राजनीति में उतार-चढ़ाव आम बात है. इतिहास में कई राजनीतिक नेताओं और पार्टियों को बाहर किया गया है. यह एक ऐतिहासिक चुनाव है. गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने बंपर जीत दर्ज की है. एनडीए के साथ लड़े गए चुनाव में चंद्रबाबू नायडू की पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है.

लोकसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत नहीं मिला और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 300 का आंकड़ा भी छूने से चूक गया. इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे कि ‘इंडी’ के घटक दल टीडीपी और जेडीयू से बात करेंगे और उन्हें अपने साथ आने के लिए मनाएंगे.

नायडू ने कहा कि गठबंधन राज्य के कल्याण और विकास के लिए बनाया गया है. 55.38% वोट पड़े हैं. टीडीपी को 45% और वाईएसआरसीपी को 39% वोट मिले हैं. टीडीपी के कई कार्यकर्ताओं की नींद उड़ गई है और उन्हें परेशान किया गया है. यहां तक ​​कि राज्य में मीडिया को भी बाधित किया गया और मीडिया घरानों के खिलाफ सीआईडी ​​केस दर्ज किए गए.

आंध्र चुनाव परिणाम

आंध्र प्रदेश में टीडीपी, बीजेपी और जन सेना पार्टी गठबंधन ने विधानसभा चुनाव जीता है. उनके गठबंधन ने यहां कुल 175 सीटों में से 164 सीटें जीती हैं. इनमें से टीडीपी को 135, बीजेपी को आठ और जन सेना को 21 सीटें मिली हैं. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में टीडीपी को 16, बीजेपी को तीन और जन सेना को दो लोकसभा सीटें मिली हैं.

इसे भी पढ़ें: Ranchi : हटिया डैम में मिला व्यक्ति का शव, डूबने या हत्या की आशंका पर पुलिस कर रही जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *