जमशेदपुर के बिरसानगर में लाठी-डंडे से पीटकर युवक की हत्या
Jamshedpur : बिरसानगर थाना अंतर्गत हुरलुंग में युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान राजू (30 वर्ष) के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
पुलिस की मानें तो राजू के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. बिरसानगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजू संभवत: चाईबासा का रहने वाला था. फिलहाल वह हुरलुंग में हुसैन महतो के घर में किराएदार के रूप में रह रहा था. वह हुरलुंग में ही एक ईंट भट्ठा में मजदूरी करता था. मंगलवार को उसका शव उसके घर के पास ही लावारिस हालत में मिला. उसके बाद उसके गांव के लोगों ने इसकी सूचना बिरसानगर पुलिस को दी. इसके बाद बिरसानगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
पत्नी की हो चुकी है मौत
जानकारी के अनुसार राजू की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है. पत्नी की मौत के बाद वह घर में अकेला रहता था. पुलिस ने शक के आधार पर दो-तीन युवकों को भी थाने लाया है.