फिरायालाल स्कूल में पुस्तक मेला का आयोजन, जानें क्या है खास
Ranchi : रेलवे ओवर ब्रिज के पास फिरायालाल पब्लिक स्कूल, रांची के प्रांगण में पहली बार मेहता बुक पुस्तक मेला का आयोजन किया गया है. यह बुक फेयर 30 मई से 9 जून 2024 तक सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा. इस पुस्तक मेले में पांच लाख से ज्यादा किताबें उपलब्ध है. बता दें कि सभी के लिए प्रवेश निःशुल्क है. इस मेले का आकर्षण देश-विदेश के लेखकों की पुस्तकें हैं.
इस मेले में पुस्तक प्रेमियों को मुंशी प्रेमचंद के समृद्ध साहित्य का खजाना मिल जाएगा. इसके साथ ही अमित त्रिपाठी की किताबें भी देखें. मन्नू भंडारी के उपन्यास की श्रृंखला से लेकर गौरव गोपाल दास के प्रेम की पुस्तक भी मिलेगी. गजलों का कूड़ा उठाकर इंग्लिश शीर्षकों में बेस्ट सेलर की श्रेणी में शामिल बुक भी आपको यहां मिलेगी.
धार्मिक पुस्तकें भी उपलब्ध
इस पुस्तक मेले की एक और खास बात है, इस मेले में आपको धार्मिक और सांस्कृतिक पुस्तकें भी मिल जाएँगी, जो सामान्यतः आसानी से उपलब्ध नहीं होती हैं. इस मेले में आपको मनुस्मृति, सामवेद और यजुर्वेद जैसी धार्मिक पुस्तकें भी मिल जाएगी.
इसे भी पढ़ें: 50MP कैमरा, 5500mAh बैटरी के साथ जुलाई में लॉन्च होगा OnePlus Nord 4, जानें खास फीचर्स