PM मोदी आज कन्याकुमारी के भगवती अम्मन मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना, फिर विवेकानन्द रॉक मेमोरियल में 45 घंटे का प्रवास
New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कन्याकुमारी पहुंचेंगे. भगवती अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और फिर विवेकानन्द रॉक मेमोरियल में दो दिन तक ध्यान करेंगे. उनके करीब 45 घंटे के प्रवास के लिए यहां भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. 2000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे 2000 पुलिसकर्मियों के अलावा विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां कड़ी नजर रखेंगी. इतना ही नहीं भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना भी समुद्री सीमाओं पर नजर रखेगी.
देश के सबसे दक्षिणी छोर पर स्थित कन्याकुमारी में समुद्र तट गुरुवार से शनिवार तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगा. निजी नौकाओं को भी चलने की अनुमति नहीं होगी. इससे पहले 2019 में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ की गुफा में ध्यान लगाया था.
इस स्थान पर ध्यान लगाएंगे पीएम मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी कन्याकुमारी में उसी स्थान पर ध्यान लगाएंगे, जहां स्वामी विवेकानंद ने पूरे देश का भ्रमण करने के बाद तीन घंटे तक ध्यान लगाया था और विकसित भारत का सपना देखा था. स्वामी विवेकानंद की याद में इस स्थान का नाम विवेकानंद रॉक मेमोरियल रखा गया है. यह भारत का सुदूर दक्षिण भाग है, जहां पूर्वी और पश्चिमी घाट मिलते हैं. यह स्थान हिंद महासागर, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी का मिलन बिंदु भी है.
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
इस बीच, मोदी के दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. तिरुनेलवेली रेंज के डीआईजी प्रवेश कुमार ने बुधवार को आला अधिकारियों के साथ कन्याकुमारी में रॉक मेमोरियल, बोट जेटी, हेलीपैड और स्टेट गेस्ट हाउस में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री की मुख्य सुरक्षा टीम के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के साथ ही हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतारने का ट्रायल भी किया गया.
यह होगा पूरा कार्यक्रम
भाजपा नेताओं ने बताया कि मोदी आध्यात्मिक प्रवास के लिए 30 मई को दोपहर में कन्याकुमारी पहुंचेंगे. इसके बाद वह विवेकानंद रॉक मेमोरियल जाएंगे. मोदी 30 मई की शाम से एक जून की शाम तक ध्यान मंडपम में ध्यान करेंगे. प्रधानमंत्री यहां प्रसिद्ध श्री भगवती अम्मन मंदिर में पूजा-अर्चना भी कर सकते हैं. एक जून की शाम यहां से रवाना होने से पहले मोदी संभवत: तमिल कवि तिरुवल्लुवर की 133 फीट ऊंची प्रतिमा के दर्शन भी करेंगे.
डीएमके ने दायर की याचिका
इस बीच, तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके ने प्रधानमंत्री के आध्यात्मिक प्रवास के खिलाफ जिला कलेक्टर के समक्ष याचिका दायर की है. इसमें उसने चुनाव आचार संहिता लागू होने और पर्यटन सीजन का हवाला दिया है, जिसमें बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक यहां आते हैं.
इसे भी पढ़ें: Monsoon Update : आज केरल में दस्तक देगा मानसून, गर्मी के सितम से मिलेगी राहत