ENTERTAINMENTINDIALATEST NEWSSPORTSVIRAL NEWS

IPL 2024 : KKR ने BCCI को चिढ़ाया, ट्रॉफी जीतने के बाद दिया ‘Controversial Pose’, शाहरुख खान भी थे साथ

Spread the love

Chennai : आईपीएल 2024 का खिताब जीतने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने ‘ विवादित पोज’ देकर जश्न मनाया. ट्रॉफी लेने के बाद केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने खुद सभी खिलाड़ियों से ये पोज देने के लिए कहा. शाहरुख ने उन्हें समझाया कि क्या करना है. इसके बाद शाहरुख ने खुद और टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ को भी कैमरे के सामने फ्लाइंग किस दी.

BCCI ने हर्षित पर बैन लगा दिया था

फ्लाइंग किस आईपीएल का यह सीजन काफी चर्चा में रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में हर्षित राणा ने मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद उन्हें फ्लाइंग किस दिया. इसके बाद उन पर बीसीसीआई ने जुर्माना लगाया. फिर हर्षित ने दिल्ली कैपिटल्स के मैच में भी ऐसा ही करने की कोशिश की. इस बार बीसीसीआई ने उन पर एक मैच का बैन लगा दिया. अब आईपीएल जीतने के बाद केकेआर के जश्न से ऐसा लग रहा है जैसे वो बीसीसीआई को चिढ़ा रहे हों.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार जीता आईपीएल

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीत लिया है. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में कोलकाता पहले ओवर से ही हावी हो गई. शाहरुख खान की इस टीम ने तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता है. टीम इससे पहले 2012 और 2014 में चैंपियन बन चुकी है.

फाइनल मैच में क्या हुआ?

चेपॉक मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनकी टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई. कमिंस ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए. रसेल ने तीन जबकि स्टार्क और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए. केकेआर ने 11वें ओवर में 8 विकेट से मैच जीत लिया. वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. अय्यर ने क्वालीफायर-1 में भी अर्धशतक लगाया था.

इसे भी पढ़ें: 1 जून को होने वाली INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होगी TMC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *