कबूतरबाजी के आरोप में मशहूर YouTuber बॉबी कटारिया गिरफ्तार
Noida : मशहूर यूट्यूबर बॉबी कटारिया को कबूतरबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के गोपालगंज निवासी अरुण कुमार की शिकायत पर सोमवार सुबह बॉबी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
पुलिस बॉबी को मंगलवार सुबह कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी. नौकरी के नाम पर विदेश भेजकर और बंधक बनाकर साइबर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने यूट्यूबर बॉबी कटारिया को गिरफ्तार किया है. एनआईए और गुरुग्राम पुलिस ने बॉबी कटारिया के सेक्टर 109 स्थित फ्लैट और दफ्तर पर छापा मारा और वहां से कई संदिग्ध दस्तावेज और नकदी बरामद की.
ये भी है आरोप
आरोप है कि बॉबी इंस्टाग्राम के जरिए बेरोजगार युवक-युवतियों को फंसाकर कबूतरबाजी का खेल खेलता था. फतेहपुर निवासी अरुण कुमार ने बजघेड़ा थाने में दर्ज कराई शिकायत में कहा कि वह और उसका दोस्त हापुड़ के धौलाना निवासी मनीष तोमर बेरोजगार थे.
इन दोनों ने बॉबी कटारिया को इंस्टाग्राम पर देखा था. उनके यूट्यूब चैनल पर पता चला कि उन्हें दूसरे देश में नौकरी मिल रही है. मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर बॉबी ने दोनों को सेक्टर 109 कॉन्स्टेंट वन मॉल स्थित अपने ऑफिस में बुलाया. यहां उन्होंने उससे दो हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस ली और यूएई में नौकरी दिलाने का सपना दिखाया.
इसे भी पढ़ें: Hemant Soren : हाई कोर्ट में हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई कल