LATEST NEWS

बिहार में प्रचंड गर्मी! पटना समेत 11 जिलों में  आसमान से बरसेगी आग, सीवियर हीट वेव का अलर्ट जारी…

Spread the love

Patna : अभी अप्रैल महीना खत्म हुआ भी नहीं कि मौसम ने अभी से ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. बिहार में गर्मी झुलसाने लगी है. इस बीच आईएमडी ने आसमान से आग के गोले बरसने की भविष्यवाणी भी कर दी है. दरअसल आईएमडी ने पटना समेत 11 जिलों में  सीवियर हीट वेव का अलर्ट जारी किया है.

13 शहरों के लिए लू की चेतावनी

मौसम विज्ञान ने शनिवार को मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि राज्य के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्से में गर्म दिन रहने की संभावना है. वहीं, राज्य के 13 शहरों बेगुसराय, गोपालगंज, सीवान, बक्सर, कैमूर, शेखपुरा, नवादा, औरंगाबाद, खगड़िया, रोहतास, गया, लखीसराय और जमुई जिले में लू को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

साथ ही ये भी कहा है कि दक्षिण बिहार के 11 जिलों में अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है. राज्य में सबसे अधिक तापमान शेखपुरा में 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *