स्टेशन रोड में होटल BNR के पास मिला युवक का शव, पुलिस जुटी जांच में
Ranchi : चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में बीएनआर होटल के पास युवक का शव मिला है. युवक की जेब से आधार कार्ड मिला है, जिसमें उसका नाम चंद्रकांत बी तलवार लिखा है और वह कर्नाटक का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने युवक का शव पड़ा देखा. जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. सूचना मिलने के बाद चुटिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की मौत कैसे हुई इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात युवक की मौत हो गई. लेकिन मंगलवार की सुबह लोगों ने उसका शव देखा.