ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के काफिले का हेलीकॉप्टर क्रैश, इमरजेंसी लैंडिंग
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर अजरबैजान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हेलीकॉप्टर में सवार लोगों की क्या स्थिति है. इस हेलीकॉप्टर में सवार राष्ट्रपति के कुछ साथी केंद्रीय मुख्यालय से संपर्क करने में सफल रहे. इससे उम्मीद लगायी जा रही है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ होगा. राष्ट्रपति रईसी के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर शामिल थे, जिनमें से दो में मंत्री और अधिकारी सवार थे, वो दोनों हेलीकॉप्टर अपने गंतव्य तक पहुँच चुके हैं.
बचाव टीम खोजबीन में लगी
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद से, रेड क्रिसेंट बचाव टीमों के साथ-साथ सेना और कानून प्रवर्तन ने राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की बड़े पैमाने पर खोज शुरू कर दी है. स्थानीय निवासियों के अनुसार, क्षेत्र में कोहरे के कारण हेलीकॉप्टर का स्थान अज्ञात है. दुर्घटना के बाद राष्ट्रपति के एक सहयोगी द्वारा केंद्रीय मुख्यालय को किए गए फोन कॉल को देखते हुए, इस बात की अधिक उम्मीद है कि कोई घायल नहीं होगा.
हेलीकॉप्टर में राष्ट्रपति के साथ अन्य लोग भी थे मौजूद
बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में ईरानी राष्ट्रपति के साथ, सैय्यद मोहम्मद-अली अल-हाशेम और विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन भी थे. जानकारी के अनुसार यह घटना ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान की सीमा पर स्थित जोल्फा शहर के पास हुई.