CRIMEINDIALATEST NEWS

Jammu-Kashmir : पांचवें चरण के वोटिंग से पहले आतंकी हमला : शोपियां में पूर्व सरपंच की हत्या, तो अनंतनाग में कपल को मारी गोली

Spread the love

Jammu-Kashmir : पांचवे चरण के वोटिंग से पहले जम्मू-कश्मीर में आंतकियों ने दो जगहों पर हमला कर दहशत फैलाने की कोशिश की. इन हमलों में शोपियां में एक पूर्व सरपंच की जान चली गई, जबकि अनंतनाग में राजस्थान का एक दंपत्ति घायल हो गया.

घटना को लेकर अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पहला हमला आतंकियों ने पहलगाम के पास एक खुले टूरिस्ट कैंप पर किया, जबकि दूसरा हमला दक्षिण कश्मीर के हिरपोरा में पूर्व सरपंच पर हुआ. हमले को लेकर कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया. बताया गया कि आतंकियों ने अनंतनाग के यन्नार में जयपुर (राजस्थान) की महिला फराह और उसके पति तबरेज पर फायरिंग की है. इसमें वह घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

इलाकों की घेराबंदी कर दी गई

अधिकारियों ने जानकारी दी कि आधे घंटे के अंदर एक और हमले में आतंकियों ने रात करीब 10.30 बजे शोपियां के हिरपोरा में पूर्व सरपंच ऐजाज शेख की गोली मारकर हत्या कर दी. अनंतनाग और शोपियां के इलाकों की घेराबंदी कर दी गई है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और सुरक्षा बल हमलावरों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन में लगे हुए हैं.

20 मई को वोटिंग

बता दें कि बारामूला में 20 मई को पांचवें दौर के आम चुनाव में लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भाजपा सहित जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों ने आतंकवादी हमलों की निंदा की.

इसे भी पढ़ें: PM मोदी आज घाटशिला में करेंगे जनसभा, विद्युत वरण महतो के लिए मांगेंगे वोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *