सुखदेव नगर इलाके में महिला को जिंदा जलाने का प्रयास, आपसी विवाद बना कारण
Ranchi : सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में एक महिला को जिंदा जलाने की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है. महिला किसी तरह अपनी जान बचाकर सुखदेव नगर थाने पहुंची. जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था, जिसके बाद महिला को जिंदा जलाने की कोशिश की गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद सुखदेव नगर थाने की पुलिस ने महिला के पति और देवर को हिरासत में ले लिया है.
घटना को लेकर सुखदेव नगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. साथ ही महिला को जिंदा जलाने की कारण का पता कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि घरेलू मामले को लेकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.