चुनाव ड्यूटी पर तैनात शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत, छुट्टी के लिए दिया था आवेदन, अर्जी नहीं हुई थी मंजूर
Munger : चुनाव ड्यूटी पर तैनात शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृतक की पहचान जगतपुरा निवासी हेडमास्टर ओंकार चौधरी के रूप में की गई है. बताया जा रहा कि ओंकार चौधरी की ड्यूटी शंकरपुर स्थित मध्य विद्यालय बूथ संख्या 210 पर थी. वोटिंग के दिन सुबह उठकर उन्होंने स्नान किया और सत्तू का सेवन किया. शौच के लिए जाते समय उसकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें उल्टी होने लगी. वह शौचालय से बाहर आये और वहीं उनकी मौत हो गयी.
मृतक के परिवार के करीबी सरपंच जयहिंद यादव ने बताया कि ओंकार चौधरी का इलाज भागलपुर में चल रहा था. वह एक गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और डॉक्टरों ने उन्हें आराम आदि की सलाह दी थी. उन्होंने बताया कि शिक्षक ओंकार चौधरी ने भी खुद को चुनाव ड्यूटी से दूर रखने के लिए आवेदन दिया था. लेकिन उनका आवेदन खारिज कर दिया गया. वह तीन बेटियों और एक बेटे के पिता थे. शिक्षक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.