मुश्किल में फंसी करीना कपूर खान, ‘बाइबल’ शब्द को लेकर MP कोर्ट ने भेजा नोटिस
Mumbai : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी ‘करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल’ किताब को लेकर मुसीबत में पड़ गई हैं. अब वह इस किताब के नाम को लेकर कानूनी मुसीबत में फंस गई हैं. एक वकील ने किताब के शीर्षक में ‘बाइबिल’ शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है और एक्ट्रेस के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. ऐसे में करीना को कोर्ट की तरफ से नोटिस भेजा गया है.
करीना पर लगा था ये आरोप
जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. MP हाईकोर्ट ने करीना को नोटिस जारी किया है. उनकी किताब के शीर्षक को लेकर आरोप लगाए गए हैं कि किताब के नाम में ‘बाइबिल’ शब्द का इस्तेमाल कर अभिनेत्री ने ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. जबलपुर सिविल लाइन निवासी क्रिस्टोफर एंथोनी ने करीना कपूर खान के खिलाफ हाईकोर्ट में केस दायर कर उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है.
कोर्ट ने एक्ट्रेस को भेजा नोटिस
क्रिस्टोफर एंथोनी ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि करीना कपूर खान ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के इरादे से किताब लिखी है. किताब के कवर पर ‘बाइबिल’ शब्द का इस्तेमाल आपत्तिजनक है. एंथनी की याचिका के बाद जस्टिस गुरपाल सिंह अहलूवालिया की एकल पीठ ने करीना कपूर खान को नोटिस भेजा है. याचिका में एंथनी ने इस किताब पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है. ऐसे में कोर्ट ने किताबें बेचने वाले विक्रेताओं को भी नोटिस भेजा है. बताया जा रहा है कि मामले की अगली सुनवाई 1 जुलाई को होने की संभावना है.
यह पुस्तक किस बारे में है?
करीना कपूर खान की किताब ‘करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल’ 2021 में लॉन्च हुई थी. इस किताब में एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में बात की थी. इसके अलावा नई माताओं और जल्द ही मां बनने वाली महिलाओं को मातृत्व और बच्चों की देखभाल के टिप्स भी दिए गए. इस किताब में नई मांओं को आहार, फिटनेस, खुद की देखभाल और नर्सरी तैयार करने के टिप्स दिए गए हैं. इस किताब को अदिति शाह भिंजयानी ने करीना कपूर खान के साथ मिलकर लिखा है.
इसे भी पढ़ें: VIRAL VIDEO : विक्रांत मैसी का कैब ड्राइवर संग बहस, बिल के 450 रुपये देने से किया इनकार