OLA –UBER के बाद बाजार में आयेगा Paytm ऑटो, ट्रायल की हुई शुरुआत
Paytm Auto : Paytm अब Ola-Uber को टक्कर देने की तैयारी में है. दरअसल, पेटीएम ने ऑटो रिक्शा के साथ राइड हेलिंग सर्विस का ट्रायल शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी आने वाले दिनों में दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई में ऑटो रिक्शा सेवा शुरू कर देगी. इसके लिए कंपनी ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) की मदद लेगी.
Paytm का मुकाबला Ola-Uber से
भारत में कैब सेवाएं देने में ओला और उबर का दबदबा है. ये दोनों भारतीय बाजार में राइड हेलिंग सेगमेंट में जाने-माने नाम हैं. इनके अलावा रैपिडो और अन्य कंपनियां भी ऐसी सेवाएं दे रही हैं. लेकिन अन्य कंपनियां ओला-उबर को ज्यादा टक्कर नहीं दे पाई हैं. लेकिन राइड हेलिंग सेक्टर में पेटीएम के प्रवेश से ओला और उबर को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है.
Paytm की चल रही टेस्टिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेटीएम के ऐप पर यह फीचर केवल चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. कंपनी इस फीचर के लिए टेस्टिंग मोड में है. लेकिन धीरे-धीरे इसका दायरा बढ़ाया जाएगा. फिर यह सेवा अन्य यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगी. हालांकि, कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.