VIRAL VIDEO : विक्रांत मैसी का कैब ड्राइवर संग बहस, बिल के 450 रुपये देने से किया इनकार
Vikrant Massey Viral Video : 12वीं फेल के एक्टर विक्रांत मैसी को सोशल मीडिया पर कैब ड्राइवर के साथ बहस का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैब ड्राइवर अपने पैसे मांग रहा है, लेकिन विक्रांत उससे बहस करते और बिल देने से इनकार करते नजर आ रहे हैं.
क्या हुआ पूरा मामला?
दरअसल, विक्रांत ने घर से काम पर जाने के लिए ऑनलाइन कैब बुक की थी. उस वक्त ऐप में किराया 450 रुपये दिखा रहा था. विक्रांत ने कैब बुक की और कैब में बैठकर अपनी मंजिल तक पहुंच गए, लेकिन जब कैब ड्राइवर ने उनसे पैसे मांगे तो वो 450 रुपये नहीं बल्कि उससे ज्यादा थे. इस पर विक्रांत ने आपत्ति जताई और पूछा कि कैब का किराया कैसे बढ़ गया. जब मैंने कैब बुक की तो किराया 450 रुपये दिखाया गया. रास्ते में कैब का किराया कैसे बढ़ गया?
इस पर ड्राइवर उनसे कहता है कि उसे भी नहीं पता कि पैसे कैसे बढ़ गए. विक्रांत शायद उन्हें गाली देना शुरू कर देते हैं, क्योंकि कैब ड्राइवर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह ऐसा कहते नजर आ रहे हैं. ऐसे में विक्रांत पहले तो कैब ड्राइवर के साथ वीडियो बनाने से इनकार कर देता है. इसके बाद उनसे पूछा जाता है कि जब 450 रुपये की कैब बुक की गई तो रास्ते में ऐप में पैसे कैसे बढ़ गए। ड्राइवर और विक्रांत के बीच बहस होती दिख रही है.
वीडियो हो रहा है वायरल
कैब ड्राइवर कहता है, सर आपके पास इतने पैसे हैं, आप करोड़ों रुपये के मालिक हैं, पैसे दे दीजिए. इस पर विक्रांत कहते हैं कि अगर पैसा है तो मेहनत का है और मैं इसे बेवजह क्यों दूंगा. मैं केवल बुक की गई कैब की राशि का भुगतान करूंगा. इतने में वीडियो ख़त्म हो जाता है. विक्रांत के इस वीडियो को लेकर फैन्स के बीच चर्चा हो रही है. उनका कहना है कि या तो ये फेक वीडियो है या फिर विक्रांत ने सच में ऐसा किया है. हालांकि, सच्चाई क्या है ये अभी तक सामने नहीं आया है.
इसे भी पढ़ें: Met Gala 2024 : रेड कार्पेट पर छाई आलिया, मिंट ग्रीन फ्लोरल साड़ी लगी बेहद खूबसुरत