BUSINESSINDIAJHARKHANDRANCHI

बाल-बाल बचे 95 यात्री: दिल्ली से रांची आ रही इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

Spread the love

Ranchi: नई दिल्ली से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुँची इंडिगो की फ्लाइट लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी के कारण रनवे पर हार्ड लैंडिंग कर गई. इससे उसमें सवार 95 यात्रियों को ज़ोरदार झटका लगा. हालाँकि, सीट बेल्ट पहने होने के कारण किसी को कोई चोट नहीं आई. यह घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि पायलट की सूझबूझ से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और विमान रनवे पर ही रहा. वहीं, विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई. जिसके बाद विमान को एप्रन पर लाया गया और विमान से एक-एक करके यात्रियों की जाँच की गई.

जाँच के बाद, इंजीनियरों ने तकनीकी खराबी के कारण विमान को ग्राउंडेड घोषित कर दिया. इस दौरान, रांची से दिल्ली आ रहे यात्रियों की जाँच और बोर्डिंग हो चुकी थी. फिर इंडिगो ने घोषणा की कि तकनीकी खराबी के कारण विमान को ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया है. इसके बाद यात्रियों को दोपहर 3.26 बजे की उड़ान संख्या 6E5062 से दिल्ली ले जाया गया. इस संबंध में इंडिगो के अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण विमान को रोका गया था. सभी यात्रियों को दोपहर की उड़ान से दिल्ली भेज दिया गया.

Whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *