झारखंड कैबिनेट के 6 मंत्रियों को मिले आप्त सचिव, अधिसूचना जारी, देखें डिटेल…
Ranchi : झारखंड सरकार के छह मंत्रियों के लिए आप्त सचिव की नियुक्ति की गई है. मंत्रिमंडल सचिवालय समन्वय विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है. राज्य सेवा के अधिकारी अनुराग लकड़ा को कैबिनेट मंत्री चमरा लिंडा का निजी सचिव नियुक्त किया गया है. विनय प्रकाश तिग्गा को नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का निजी सचिव नियुक्त किया गया है. संदीप दुबे को ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह का निजी सचिव नियुक्त किया गया है. अजय कुमार सिन्हा को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निजी सचिव नियुक्त किया गया है. अजय कुमार सिन्हा की नियुक्ति बाह्य कोटे से की गयी है. मांडर बीडीओ मनोरंजन कुमार को कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का निजी सचिव नियुक्त किया गया है. कपिल कुमार को पेयजल मंत्री योगेंद्र प्रसाद का निजी सचिव नियुक्त किया गया है. उन्हें सरकारी कोटे से निजी सचिव नियुक्त किया गया है. जबकि उमेश कुमार को बाह्य कोटे से निजी सचिव नियुक्त किया गया है. जारी आदेश पत्र में कहा गया है कि यह पद पूर्णतः अस्थायी है. इसे कभी भी बिना किसी सूचना के समाप्त किया जा सकता है.