हटिया रेलवे स्टेशन पर 32 किलो गांजा बरामद, ऑपरेशन “NARCOS” के तहत की गई कार्रवाई
Ranchi : आरपीएफ की फ्लाइंग टीम और रांची जीआरपी ने ऑपरेशन “NARCOS” के तहत कार्रवाई करते हुए 32 किलो गांजा बरामद किया. घटना को लेकर बताया गया कि बुधवार की सुबह हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं-3 पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एस्केलेटर के पास छह व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बड़े बैग के साथ बैठे थे. संदेह के आधार पर उन्हें हिरासत में लिया गया. मौके पर ही उनकी तलाशी ली गई और उनके बैग की जांच की गई. इस दौरान बैग से 32 किलोग्राम गांजा के पैकेट पाए गए. जिनकी अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये है.
पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे 4 मई को राउरकेला पहुंचे और इकवाल खान ने उन्हें गांजा उपलब्ध कराया. गांजा राउरकेला से लाया गया था और इसे अपने निजी लाभ के लिए कानपुर में ऊंची कीमत पर बेचा जाना था. सभी कानूनी औपचारिकताएं लागू करने के बाद हिरासत में लिए गए सभी लोगों को जब्त सामग्री और अन्य सामानों के साथ जीआरपी हटिया को सौंप दिया गया.
इनकी हुई गिरफ्तारी
दुलार चन्द्र राम, बिहार
बब्लू कुमार यादव, रामगढ़
निखिल कुमार यादव, रामगढ़
हेमंत मित्रा, रामगढ़
बिनीत कुमार, रामगढ़
इकवाल खान, पश्चिमी दिल्ली.