INDIALATEST NEWSVIRAL NEWS

19 आईपीएस और 99 DY. SP अफसर को मिली पीएम मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी, देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम…

Spread the love

Ranchi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 3 मई को दो दिवसीय झारखंड दौरे पर झारखंड आ रहे हैं. रांची, सिंहभूम, पलामू और गुमला जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राजभवन आने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की संभावना है. जबकि, अन्य जिलों में सिर्फ जनसभाएं होनी हैं. पीएम की सुरक्षा में 19 आईपीएस और 99 डीवाई. एसपी रैंक के अधिकारियों को तैनात किया गया है.

किस आईपीएस अधिकारी की तैनाती किन जिलों में की गई है?

जगुआर एसपी प्रियदर्शी आलोक, जैप 1 कमांडेंट अजीत पीटर डुंगडुंग, सीआईडी एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, जैप 6 कमांडेंट आनंद प्रकाश, जैप 2 कमांडेंट सरोजिनी लकड़ा, एटीएस एसपी ऋषभ कुमार झा को रांची जिले में प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं, गुमला जिले में आईटीएस एसपी अजय कुमार सिन्हा, एसीबी एसपी सहदेव साव, आरिफ एकराम, जैप 3 कमांडेंट अंबर लकड़ा, धनबाद ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी को तैनात किया गया है. इसके अलावा पलामू में होम गार्ड एसपी अमित कुमार सिंह, वायरलेस एसपी हरविंदर सिंह, रेल धनबाद एसपी मनोज स्वर्गियारी, विशेष शाखा एसपी शुभांशु जैन और चाईबासा में जैप 10 के कमांडेंट पीयूष पांडे, एसीबी एसपी सादिक अनवर रिजवी, एहतेशाम वकारीब को प्रतिनियुक्त किया गया है. रेल जमशेदपुर एसपी प्रवीण पुष्कर को प्रतिनियुक्त किया गया है. कार्यक्रम समाप्ति तक सभी जिलों में अधिकारियों की तैनाती का आदेश दिया गया है.

अधिकारियों को दिये गये कई दिशा-निर्देश

पीएम की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पीएम के दौरे को लेकर रास्ते में जगह-जगह बैरिकेडिंग की जा रही है. पीएम की सुरक्षा में जिला पुलिस और केंद्रीय बल के जवान तैनात रहेंगे. इसको लेकर गुरुवार को विस्थापित भवन धुर्वा में विधि व्यवस्था ड्यूटी के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. इस दौरान रांची जोनल आईजी अखिलेश झा, आईजी पंकज कंबोज, डीआइजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चंदन सिन्हा, एसटीएफ एसपी प्रियदर्शी आलोक और एटीएस ऋषभ झा समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

जानिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

 3 मई 2024

4:45 बजे- सिंहभूम हेलीपैड

शाम 5:00 बजे – टाटा कॉलेज ग्राउंड

5:45 बजे- सिंहभूम से रांची

शाम 6:35 बजे- रांची एयरपोर्ट

6:55 बजे- राजभवन

 4 मई 2024

सुबह 9:30 बजे- राजभवन से रांची एयरपोर्ट

सुबह 9:50 बजे- रांची एयरपोर्ट से पलामू

सुबह 11:00 बजे – चियांकी हवाई अड्डा

11:45 बजे – पलामू से लोहरदगा

12:45 बजे – लोहरदगा में कार्यक्रम

दोपहर 1:30 बजे – लोहरदगा से रांची

2:00 बजे- रांची से दरभंगा के लिए प्रस्थान.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *