शेखपुरा के स्कूल में गर्मी से 16 बच्चे बेहोश, बाइक व टोटो से पहुंचाया अस्पताल, नहीं मिली Ambulance, और फिर…
Shekhpura : अरियरी थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय मनकौल में बुधवार की सुबह भीषण गर्मी के कारण 16 छात्र बेहोश हो गए. बाइक व टोटो से छह छात्रों को बेहोशी की हालत में शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो छात्रों को निजी अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान बेहोश बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल सकी. आक्रोशित ग्रामीणों ने शेखपुरा-ससबहना मार्ग को जाम कर दिया.
केके पाठक के खिलाफ नारेबाजी, ग्रामीण करेंगे स्कूल का बहिष्कार
इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने शिक्षा सचिव केके पाठक व सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. साथ ही अभिभावकों व बच्चों ने कल यानी गुरुवार से स्कूल का बहिष्कार करने का नारा दिया है. मध्य विद्यालय मनकौल में हुई इस घटना के बाद पूरे जिले के छात्र, अभिभावक व शिक्षकों में दहशत है. इस घटना के बाद कई गांवों के लोगों ने भीषण गर्मी के बीच स्कूल संचालक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. साथ ही शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव से इस भीषण गर्मी में गर्मी की छुट्टी करने की मांग की गई है.
घटना के बारे में क्या कहते हैं ग्रामीण?
इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि सुबह छह बजे से लगने वाली स्कूल की इस व्यवस्था में बच्चे खाली पेट ही स्कूल जाते हैं. स्कूल प्रबंधन ने इस गर्मी में भी असेंबली के नाम पर बच्चों को कड़ी धूप में खड़ा कर दिया. इस दौरान एक-एक कर बच्चे बेहोश होने लगे. ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल परिसर में बच्चों की अधिक संख्या और पंखे नहीं होने के कारण स्कूल की कक्षाओं में गैस बन रही है. स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण कभी भी ऐसी घटना घट सकती है.
क्या है ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को भी नहीं दी गयी थी. लेकिन विद्यालय के आसपास मौजूद ग्रामीणों की तत्परता से बच्चों को वहां से निकाल लिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि परिजनों की तत्परता से कक्षा आठ की रागिनी कुमारी, स्नेहा कुमारी, जूली कुमारी, अंजली कुमारी, सोनाक्षी, शिवानी कुमारी, काजल कुमारी, कक्षा पांच की मानसी कुमारी, आकांक्षा कुमारी, पिंकी कुमारी समेत अन्य बच्चों को बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल व निजी अस्पताल भेजा गया. इस घटना के दौरान वहां पूरी तरह अफरा-तफरी मच गयी थी. हेडमास्टर का आरोप घटना के संबंध में विद्यालय के एचएम सुरेश प्रसाद ने बताया कि विद्यालय में असेंबली में ही बच्चे एक-एक कर बेहोश होने लगे. इस घटना के दौरान उन्होंने एंबुलेंस की मांग की लेकिन उनकी मांग ठुकरा दी गयी. एंबुलेंस नहीं आने के कारण बच्चों को बाइक व टोटो से अस्पताल भेजा गया. इस घटना की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दूरभाष के माध्यम से दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी के कारण यह घटना हुई है.
इसे भी पढ़ें: लाठी-डंडों से पीटकर युवक को मार डाला, खूंटी में जंगल से 2 दिन बाद मिला शव