XTREME BAR डीजे हत्याकांड : आरोपी अभिषेक के पिता और बार मालिक समेत 14 गिरफ्तार, जानें अबतक क्या हुआ
Ranchi : एक्स्ट्रीम बार डीजे संदीप हत्याकांड में आरोपी अभिषेक के पिता और बार मालिक समेत 14 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मंगलवार को अभिषेक के पिता अशोक कुमार सिंह (65 वर्ष) और तीन दोस्तों प्रतीक (वर्तमान में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर, संसार सेठ रेजीडेंसी, बिजुलिया, रामगढ़ में रहते हैं), मृत्युंजय यादव उर्फ मिथुन (गादी होटवार, खेलगांव) और समरुद्दीन (एदलहातु, मोरहाबादी) को गिरफ्तार किया गया.
सभी आरोपियों को होटवार जेल भेजा गया
गिरफ्तार सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल, होटवार भेज दिया गया है. इनमें डीजे संचालक संदीप की हत्या करने वाले अभिषेक उर्फ विक्की सिंह (सेल सिटी, फ्लैट नंबर 8/ए ब्लॉक, ई-9, न्यू पुंदाग, रांची) को सोमवार को गया से गिरफ्तार किया गया.
पिता ने हथियार छिपाकर भागने में की थी मदद
रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बार में हुई मारपीट के बाद अभिषेक सिंह ने अपने दोस्तों प्रतीक, मृत्युंजय यादव और समीरुद्दीन के साथ मिलकर बदला लेने की योजना बनाई थी. इसके बाद अभिषेक सिंह सेल सिटी स्थित अपने किराए के मकान में गया और राइफल लेकर बार में जाकर डीजे संचालक संदीप प्रमाणिक की हत्या कर दी.
घटना के बाद अभिषेक को राइफल छिपाने और भागने में उसके पिता अशोक सिंह ने मदद की. इस कारण उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि मारपीट के आरोप में एक्सट्रीम बार के मालिक, लीज होल्डर, बाउंसर और स्टाफ समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
अवैध रूप से चल रहा था एक्सट्रीम बार
जानकारी के अनुसार, बार अवैध रूप से चल रहा था. उत्पाद विभाग ने उदय शंकर सिंह के नाम से 20 अप्रैल 2024 को बार का लाइसेंस जारी किया था. लेकिन, उदय शंकर सिंह ने बार चलाने के लिए विशाल सिंह को लीज पर दे दिया था.
पटना का रहने वाला है प्रतीक
प्रतीक मूल रूप से पटना जिले के एयरपोर्ट थाना अंतर्गत जगदेव पथ स्थित वैष्णव विला अपार्टमेंट का रहने वाला है. इसके अलावा मारपीट के आरोप में बार मालिक उदय शंकर सिंह, बार लीजधारक विशाल सिंह समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना को लेकर चुटिया थाने में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है.
डीजे संचालक के दोस्त और बार मैनेजर के बयान पर एफआईआर दर्ज
पहली एफआईआर मृतक डीजे संचालक संदीप के दोस्त और बार मैनेजर शुभम कुमार के बयान पर अभिषेक उर्फ विक्की, उसके पिता अशोक सिंह, समरुद्दीन उर्फ छोटू, प्रतीक और मृत्युंजय यादव उर्फ मिथुन के खिलाफ दर्ज की गई है.
तीसरी एफआईआर बार मालिक ने दर्ज कराई
दूसरी एफआईआर अभिषेक सिंह ने बार मालिक, लीज होल्डर को-ऑपरेटर, मैनेजर, बाउंसर और अन्य के खिलाफ दर्ज कराई है. तीसरी एफआईआर बार मालिक उदय शंकर सिंह के बयान पर अभिषेक और उसके दोस्तों के खिलाफ मारपीट के आरोप में दर्ज कराई गई है.
बार हत्याकांड में ये हुए गिरफ्तार
अभिषेक सिंह उर्फ विक्की (32 वर्ष): सेल सिटी, फ्लैट नंबर 8/ए ब्लॉक, ई-9, न्यू पुंदाग, रांची-अशोक कुमार सिंह (अभिषेक के पिता), 65 वर्ष: सेल सिटी, फ्लैट नंबर 8/ए ब्लॉक, ई-9, न्यू पुंदाग, रांची. प्रतीक (वर्तमान में बिजुलिया, रामगढ़ स्थित संसार सेठ रेजीडेंसी में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर), मूल रूप से पटना जिले के एयरपोर्ट थाना अंतर्गत जगदेव पथ स्थित वैष्णव विला अपार्टमेंट के निवासी हैं. मृत्युंजय कुमार यादव उर्फ मिथुन (35 वर्ष): गादी होटवार, खेलगांव रांची.
समरुद्दीन (35 वर्ष): एदलहातु, मोरहाबादी, रांची.
बार मालिक उदय शंकर सिंह (44 वर्ष: ट्विन टावर, पूरन विहार, अरगोड़ा, रांची. वे मूल रूप से बिहार के नवादा जिले के कोचीचक थाना क्षेत्र के खैरा के रहने वाले हैं.
बार लीजधारक 33 वर्षीय विशाल सिंह: वर्तमान में जगतपुरम कॉलोनी, विकास भंडार के पास, कांके, रांची में रहते हैं. वे मूल रूप से पटना जिले के राजीव नगर थाना अंतर्गत रोड नंबर 3, जयप्रकाश नगर के रहने वाले हैं.
मैनेजर तुसार कांति दास (31 वर्ष): वर्तमान में केतारीबगान चुटिया में रहते हैं. वे मूल रूप से जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत पारलू टोला के रहने वाले हैं.
मैनेजर शुभम कुमार (28 वर्ष): वर्तमान में रोड नंबर 3, लतमा रोड, सिंहमोड़, रांची में रहते हैं. बाउंसर अजीत कुमार सिंह (43 वर्ष): वर्तमान में अशोक नगर, अरगोड़ा, रांची में रहते हैं. वह मूल रूप से वैशाली जिले के बरियारपुर, राजापाकड़ का रहने वाला है.
बाउंसर सफीर अहमद (35 वर्ष): चूड़ी टोला, कांके, रांची का रहने वाला है.
विशाल साहू (26 वर्ष): अशोक नगर, रोड नंबर 5, अरगोड़ा, रांची. वह बार मालिक उदय शंकर सिंह का दोस्त है.
पंकज अग्रवाल उर्फ गुल्लू (50 वर्ष): इटकी रोड, पिस्का मोड़, रांची का रहने वाला है.
मनीष कुमार उर्फ रवि कुमार (32 वर्ष): वर्तमान में इटकी रोड, पिस्का मोड़, रांची में रहता है. वह मूल रूप से भोजपुर जिले के एकैना का रहने वाला है.