TECHNOLOGY

Xiaomi ने रोबोट वैक्यूम क्लीनर के साथ Redmi Pad SE व Redmi बड्स 5A किया लॉन्च, इतनी है कीमत…

Spread the love

Xiaomi New Product Launch : Xiaomi ने भारतीय बाजार में कई नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. ब्रांड ने Redmi Pad SE के साथ Redmi बड्स 5A, Xiaomi रोबोट वैक्यूम क्लीनर S10 और Xiaomi गारमेंट स्टीमर लॉन्च किया है. Redmi बड्स 5A की बात करें तो यह ब्रांड का सबसे सस्ता TWS है, जो ANC के साथ आता है. कंपनी ने इन सभी डिवाइस को स्मार्टर लिविंग एंड मोर लॉन्च इवेंट में पेश किया है. आइए जानते हैं इन सभी प्रोडक्ट्स की कीमत और अन्य डिटेल.

इन्हें इस कीमत पर किया गया है लॉन्च

कंपनी ने Redmi बड्स 5A को 1499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. हालांकि, यह एक स्पेशल लॉन्च कीमत है. इसका मतलब है कि ये कीमत बाद में बदल सकती है. यह डिवाइस बेस ब्लैक और टाइमलेस व्हाइट कलर में आता है. इसे 29 अप्रैल से खरीदा जा सकेगा.

ये डिवाइस Xiaomi और रिलायंस रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे. कंपनी ने Xiaomi रोबोट वैक्यूम क्लीनर S10 को 20,999 रुपये में लॉन्च किया है. इसे आप 6 मई से Amazon, Flipkart और Xiaomi स्टोर्स से खरीद पाएंगे. इसका प्रीऑर्डर 29 अप्रैल से शुरू होगा.

इसके अलावा उपभोक्ताओं को एचडीएफसी बैंक और एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपये की छूट मिलेगी. कंपनी ने Xiaomi हैंडहेल्ड गारमेंट स्टीमर को 2,299 रुपये में लॉन्च किया है. आप इसे 6 मई से Flipkart, Amazon और Xiaomi स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं.

विशिष्टताएं क्या हैं?

Redmi बड्स 5A में 12mm डायनेमिक ड्राइवर है. यह डिवाइस 25dB तक ANC सपोर्ट और ट्रांसपेरेंसी मोड फीचर के साथ आता है. इसके अलावा TWS में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ENC फीचर उपलब्ध है. वायरलेस हेडसेट में टच कंट्रोल दिया गया है. आप इसे Xiaomi Earbuds ऐप्स के साथ कस्टमाइज़ कर सकते हैं.

यह TWS Google फास्ट पेयर सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि आप इन TWS को 30 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें महज 10 मिनट की चार्जिंग पर 90 मिनट का प्लेटाइम मिलता है. ये IPX4 रेटिंग के साथ आते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *