World Laughter Day : ‘विश्व हास्य दिवस’ पर देखें ये फिल्में, हो जाएंगे लोटपोट
World Laughter Day 2024 : कहा जाता है कि हंसते रहने से पेट और फेफड़ों की मालिश हो जाती है. तो फिर इस विश्व हास्य दिवस (World Laughter Day) पर हम यहीं करने की कोशिश कर रहे है. ऐसे में इस दिन आप अकेले नहीं बल्कि दोस्तों के साथ हंसें. उनके साथ घूमने जाएं, फिल्मों का आनंद लें. कहा जाता है कि चेहरे पर मुस्कुराहट व्यक्ति को ऊर्जावान बनाती है. हंसने से न सिर्फ जिंदगी अच्छी लगती है, बल्कि कई बीमारियां भी अपने आप दूर हो जाती हैं. वैसे जानकारी के लिए बता दें कि विश्व हास्य दिवस (World Laughter Day) हर साल मई के पहले रविवार को मनाया जाता है, जो इस साल आज 5 मई को मनाया जा रहा है. इस विश्व हास्य दिवस के मौके पर हम आपको कुछ ऐसे बॉलीवुड फिल्में सजेस्ट कर रहे है, जिसको देखने के बाद आप लोटपोट हो जाएंगे.
चश्मे बद्दूर
फारुख शेख और दीप्ति नवल स्टारर फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ साल 1981 में रिलीज हुई शानदार कॉमेडी फिल्म है. सई परांजपे ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. साल 2013 में इसी नाम से डेविड धवन ने फिल्म का रीमेक भी बनाया था.
हेरा फेरी
परेश रावल, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म ‘हेरा फेरी’ साल 2000 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी. इस कॉमेडी फिल्म को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था. अब लोग इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं.
गोलमाल
1979 की हिट कॉमेडी फिल्म ‘गोलमाल’ आज भी लोगों को गुदगुदाती है. उत्पल दत्त और अमोल पालेकर के साथ बिंदिया गोस्वामी ने अपने काम से खूब वाहवाही लूटी थी. ऋषिकेष मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म आपके चेहरे पर हंसी लाने के लिए काफी है.
जाने भी दो यारो
साल 1983 की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ आज भी लोगों को एंटरटेन करती है. कुंदन शाह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, रवि बासवानी, ओम पुरी और सतीश शाह जैसे दिग्गज कलाकारों ने फिल्म में गजब का काम किया था.
हंगामा
प्रियदर्शन की फिल्म ‘हंगामा’ को देखकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक सकता. रिलीज के 21 साल बाद फिल्म के डायलॉग लोगों की जुबान पर रहते हैं. परेश रावल, आफताब शिवदासानी, राजपाल यादव, शक्ति कपूर, रिमी सेन और अक्षय खन्ना इस फिल्म में लीड रोल में थे.
पड़ोसन
अंत में बात करते हैं क्लासिक कॉमेडी फिल्म ‘पड़ोसन’ की जिसमें सुनील दत्त, महमूद, किशोर कुमार और सायरा बानो लीड रोल में थे. ये फिल्म साल 1968 में रिलीज हुई थी.