नीलांचल एक्सप्रेस पर गिरा तार, दो यात्री गंभीर रूप से घायल
शनिवार सुबह करीब आठ बजे नीलांचल एक्सप्रेस पर अचानक हाईटेंशन तार गिर गया. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना चांडिल-मुरी रेलखंड पर सुईसा-तिरूलडीह रेलवे स्टेशन के बीच हुई. बताया जा रहा है कि रेलवे का बिजली का तार ट्रेन पर गिरने से यह हादसा हुआ. 2 यात्रियों के घायल होने की सूचना है. घायलों को बागमुंडी अस्पताल भेजा गया है. सूचना मिलते ही रेलवे की बचाव टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. वहीं, घटना के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई. रेलवे के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुँच गए हैं.
रांची डिवीजन के सुईसा और जिरुलडीह स्टेशन के बीच हुई इस दुर्घटना में राहुल पटेल (30 वर्ष) की मौत की खबर है. मृतक रायबरेली के हलोल का रहने वाला है और उसके पास स्लीपर क्लास का वेटिंग टिकट था. सीट नहीं मिलने के कारण मृतक अपने दोस्त रामाशंकर के साथ ए-1 कोच के गेट पर बैठकर यात्रा कर रहा था. मृतक रायबरेली से टाटानगर तक का टिकट लिया था. रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन परिचालन के लिए सभी रेल पटरियों के ऊपर ओवरहेड तार होता है, जिसमें 33 हजार वोल्ट की बिजली प्रवाहित होती है. प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि ओवरहेड तार के उलझने के कारण तेज चिंगारी निकली और गेट पर यात्रा कर रहे दोनों यात्री उसकी चपेट में आ गए. घटना के बाद ट्रेन दो घंटे तक रुकी रही.