CRIMEINDIA

अकेले घर से निकली पत्नी तो कॉल कर पति ने दे दिया ‘तीन तलाक’

Spread the love

Divorce For Walk Alone: महाराष्ट्र में तीन तलाक का एक अजीबोगरीब मामला वाला मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने मामूली सी बात पर पत्नी से नाराज होकर कथित तौर पर तीन तलाक दे दिया. पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

मुंबई के पड़ोसी जिले ठाणे के मुंब्रा इलाके में एक व्यक्ति (31) ने कथित तौर पर अपनी पत्नी (25) को तीन तलाक दे दिया. गौरतलब है कि 2019 में तीन तलाक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इसलिए उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपी ने अपने ससुर से कहा कि वह अपनी पत्नी को तीन तलाक इसलिए दे रहा है क्योंकि वह अकेली टहलने जा रही थी.

मुंब्रा इलाके में रहने वाले 31 वर्षीय आरोपी ने मंगलवार को अपनी 25 वर्षीय पत्नी के पिता को फोन किया और कहा कि वह तीन तलाक के जरिए अपने वैवाहिक संबंध खत्म कर रहा है. जिसके बाद पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को पति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351 (4) आपराधिक धमकी और मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. मामले की जांच जारी है.

whatsapp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *