मौसम की मार, किचन पर प्रहार : टमाटर हुआ ‘लाल’ तो प्याज निकाल रहा ‘आंसू’
Inflation is spoiling the household budget : भीषण गर्मी के कारण फल व सब्जियों का उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है. इसके कारण बाजार में सब्जियां महंगी हो गई हैं. इससे रसोई का बजट बिगड़ गया है. बाजारों में सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले एक सप्ताह के दौरान कई सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं. भीषण गर्मी के कारण क्षेत्र में बागवानी का रकबा कम हो गया है और मौसमी सब्जियों के दाम भी काफी बढ़ गए हैं.
प्याज व टमाटर के दामों में काफी इजाफा हुआ है. सब्जी विक्रेताओं के अनुसार गर्मी बढ़ने के कारण बाहर से सब्जियों की आवक कम हो गई है. हरी सब्जियों के दामों में 10 से 40 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है. होडल में हरियाणा यूपी व दिल्ली क्षेत्र से सब्जियां मंगवाता है. इसके कारण सब्जियां ऊंचे दामों पर मिल रही हैं. आलू, प्याज व टमाटर के दामों में इजाफा हुआ है. लौकी, तोरी, कद्दू, कटहल जैसी मौसमी सब्जियां भी पिछले एक सप्ताह में महंगी हो गई हैं. प्याज, खीरा और टमाटर के भी दाम काफी बढ़ गए हैं. यहां तक कि तुरई और लौकी जैसी सब्जियां भी काफी महंगी हो गई हैं.
इसे भी पढ़ें: रांची में 10 अगस्त तक सेना भर्ती रैली, बिचौलियों से दूर रहने की सलाह