INDIASPORTSWORLD

IND vs BAN : T20 वर्ल्ड कप मैच यहां देखें लाइव, दोनों टीमों में होगी कांटे की टक्कर

Spread the love

IND vs BAN Live Streaming: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस समय सुपर-8 राउंड के मैच खेले जा रहे हैं. टीम इंडिया आज सुपर-8 राउंड में अपना दूसरा मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी. इस मैच में भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश की टीम से होगा. बता दें, सुपर-8 राउंड में दोनों टीमों का यह दूसरा मैच होगा. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा था.

कब और कहां खेला जाएगा भारत-बांग्लादेश मैच

भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच यह मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे टॉस के साथ शुरू होगा. वहीं, मैच की पहली गेंद रात 8:00 बजे फेंकी जाएगी. अगर भारतीय टीम यह मैच जीत जाती है, तो वह लगभग सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं, सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए बांग्लादेश को यह मैच हर हाल में जीतना होगा.

भारत-बांग्लादेश मैच को लाइव कैसे देखें?

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास टी20 वर्ल्ड कप 2024 के प्रसारण अधिकार हैं. ऐसे में इस मैच को स्टार नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर लाइव देखा जा सकेगा. इसके अलावा दूरदर्शन इस मैच को फ्री में दिखाएगा. वहीं, डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकेगी. फैंस इस मैच को मोबाइल पर फ्री में देख सकेंगे. हालांकि, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर देखने के लिए आपको पैसे देकर सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

दोनों टीमों की टीम

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे.

बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह रियाद, जाकिर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन.

इसे भी पढ़ें: धांधली और गड़बड़ियों पर लगेगी लगाम : लोक परीक्षा कानून 2024 हुआ लागू, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *