UPSC CSE का फाइनल रिजल्ट जारी, देश को मिलेंगे 200 नये IPS…
UPSC CSE का फाइनल रिजल्ट जारी, देश को मिलेंगे 200 नये IPS…
New Delhi : यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें कुल 1016 अभ्यर्थी सफल हुए है. इनमें से 180 सफल अभ्यर्थी भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित हुए हैं, जबकि 200 लोग भारतीय पुलिस सेवा में जायेंगे. यूपीएससी की परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल की है. दूसरे नंबर अनिमेष प्रधान, तीसरे पर डोनुरु अनन्या रेड्डी रहीं. वहीं चौथे स्थान पर पीके सिद्धार्थ रामकुमार और पांचवें स्थान पर रुहानी हैं.
गौरतलब है कि सफल घोषित 1016 अभ्यर्थियों में से 347 सामान्य वर्ग से हैं. 115 उम्मीदवार ईडब्ल्यूएस श्रेणी से हैं. ओबीसी वर्ग के 303 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. एसटी वर्ग के 165 और एससी के 86 उम्मीदवारों का चयन किया गया है.
23 मई 2023 को हुई थी प्रीलिम्स परीक्षा
आयोग ने फाइनल सेलेक्शन के लिए 2 जनवरी से 9 अप्रैल 2024 के बीच 3 चरणों में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया था. प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 23 मई 2023 क हुआ था.
यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट 2024 कैसे डाउनलोड करें?
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://upsc.gov.in पर जाएं
होमपेज पर चमक रहे ‘यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट 2024’ लिंक पर क्लिक करें
यह आपको एक पीडीएफ पर रीडायरेक्ट करेगा जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर-वार परिणाम होंगे
अपना नाम खोजें और परिणामों को भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें