यूपी के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे पर बवाल, 3 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी घायल, इंटरनेट सेवा बंद
Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को भीड़ भड़क गई. इस घटना में अबतक तीन लोगों की मौत की खबर है. पुलिस टीम पर पथराव किया गया. इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. इसका वीडियो सामने आया है. हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. इसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. इसमें पुलिस पीछे हटती नजर आ रही है.
पुलिस ने स्थानीय लोगों से पथराव बंद करने की अपील की. वीडियो में एक पुलिस अधिकारी कहता नजर आ रहा है- शांत हो जाओ, शांत हो जाओ…क्यों हंगामा कर रहे हो. संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार ने बताया, “कोर्ट के आदेश पर संभल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे किया जा रहा था. भीड़ में से कुछ लोगों ने पुलिस पर 10-15 सेकेंड तक पथराव किया. इसके बाद पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. धारा 144 लागू कर दी गई है.”
वहीं इस पत्थरबाजी की घटना पर डीजीपी यूपी प्रशांत कुमार का कहना है, “कोर्ट के आदेश पर संभल में सर्वे कराया जा रहा है. कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की है. मौके पर पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं. स्थिति नियंत्रण में है, पुलिस पत्थरबाजों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करेगी.” इससे पहले खबर आई थी कि भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए एक सर्वे टीम पहुंची थी. वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने संभल में सिविल जज की अदालत में याचिका दायर कर मस्जिद को मंदिर होने का दावा किया था. इसके बाद 19 नवंबर को स्थानीय पुलिस और मस्जिद की प्रबंध समिति के सदस्यों की मौजूदगी में इसी तरह का सर्वे कराया गया था.
अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट सेवा बंद की गई
उपद्रवियों के पथराव में एसडीएम, सीओ, एसपी के पीआरओ समेत 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने 20 से ज्यादा उपद्रवियों को हिरासत में लिया है. घटना के बाद से संभल का बाजार बंद है. अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह और डीआईजी मुनिराज जी संभल में ही कैंप कर रहे हैं