INDIALATEST NEWSPOLITICS

UP Rally : राहुल गांधी और अखिलेश यादव की रैली में भगदड़, कार्यकर्ताओं ने तोड़ा बैरीकेडिंग

Spread the love

Prayagraj : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में भगदड़ मच गई. कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुस गए. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है.

जानकारी के मुताबिक पड़िला महादेव फाफामऊ में आयोजित इंडिया अलायंस की रैली में सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विधानसभा अध्यक्ष अखिलेश यादव को देखने के लिए कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुस गए. कार्यकर्ताओं की इस हरकत से नाराज दोनों नेता बिना कुछ बोले वहां से चले गए. दोनों नेता मंच छोड़कर चले गए. दोनों नेता यहां से हेलीकॉप्टर से रवाना हुए.\

सपा प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य के समर्थन में होनी थी सभा

गौरतलब है कि पड़िला महादेव मंदिर के पास आम के बाग में सपा प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य के समर्थन में सभा का आयोजन किया गया. सभा स्थल पर सुबह से ही भीड़ पहुंचने लगी थी. दोपहर 1.20 बजे सबसे पहले अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर वहां पहुंचा. इस दौरान कई कार्यकर्ता पुलिस घेरा तोड़कर हेलीपैड तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बाद में पुलिस ने सभी को वहां से खदेड़ दिया. जब तक अखिलेश मंच पर पहुंचे, वहां मौजूद सैकड़ों सपा समर्थकों ने मंच के पास डी पर लगी बैरिकेडिंग तोड़ दी.

इस दौरान अखिलेश के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला. मंच पर चढ़े कुछ लोगों को किसी तरह वहां से नीचे उतारा गया. कार्यकर्ता घेरा से हटने को तैयार नहीं थे. वहां सपा के साथ-साथ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कई बार हाथ जोड़कर वहां मौजूद भीड़ से पीछे हटने को कहा, लेकिन कोई पीछे नहीं हटा. इसी बीच जब राहुल गांधी वहां दाखिल हुए तो कार्यकर्ता और उत्साहित हो गए.

डी-घरा पर मौजूद लोगों को हटाने के लिए सुरक्षाकर्मियों ने लाठियां भी भांजी, लेकिन मंच पर मौजूद नेताओं ने राहुल और अखिलेश की मौजूदगी में लोगों पर लाठियां चलाने से इनकार कर दिया. बाद में राहुल और अखिलेश करीब 15 मिनट तक कुर्सी पर बैठे रहे. बताया जा रहा है कि इसी बीच वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों नेताओं को सूचित किया कि यहां ज्यादा देर रुकना ठीक नहीं होगा. इसके बाद अखिलेश और राहुल बैठक छोड़कर वहां से चले गये. बाद में दोनों के हेलीकॉप्टर एक-एक कर यमुनापार के मुंगारी के लिए रवाना हो गए.

उधर, भगदड़ को लेकर आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष मो. कादिर ने कहा कि वहां पुलिस की व्यवस्था अच्छी नहीं थी. अगर पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर लिया होता तो भगदड़ जैसी स्थिति नहीं बनती.

इसे भी पढ़ें: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के काफिले का हेलीकॉप्टर क्रैश, इमरजेंसी लैंडिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *