BUSINESSCAREERINDIAVIRAL NEWS

University Ranking 2025: एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में IIT दिल्ली शीर्ष पर, 22 भारतीय संस्थान को भी मिली जगह, देखें लिस्ट

Spread the love

QS Asia University Ranking 2025: देश और दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों की रैंकिंग प्रकाशित करने वाली वेबसाइट क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग: एशिया 2025 की सूची जारी की है. क्यूएस द्वारा जारी एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 984 विश्वविद्यालयों में भारत के कुल 22 संस्थान शामिल हैं. भारत के छह संस्थानों ने एशिया के शीर्ष 100 संस्थानों में जगह बनाई है. आईआईटी दिल्ली ने दक्षिण एशिया रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है.

भारत के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (आईआईटीडी) ने पूरे एशिया में 44वां स्थान हासिल किया है. इसके बाद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (आईआईटीबी) 48वें स्थान पर और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटीएम) 56वें स्थान पर सूची में शामिल देश के शीर्ष 3 विश्वविद्यालय हैं.

एशिया में शीर्ष भारतीय विश्वविद्यालय 2025: सूची यहाँ देखें

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IITD) – रैंक 44

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IITB) – रैंक 48

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IITM) – रैंक 56

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (IIT-KGP) – रैंक 60

भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर (IISc) – रैंक 62

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IITK) – रैंक 67

यह पाकिस्तानी संस्थान 6वें स्थान पर है

दक्षिण एशियाई श्रेणी में भारत और पाकिस्तान के विश्वविद्यालय शामिल हैं, जिसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IITD) ने 308 विश्वविद्यालयों में शीर्ष रैंक हासिल की है. दक्षिण एशियाई श्रेणी में शीर्ष 10 विश्वविद्यालयों में 7 भारतीय विश्वविद्यालय शामिल हैं. राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (NUST) इस्लामाबाद ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IITK) के साथ दक्षिण एशियाई श्रेणी में 6वां स्थान साझा किया.

आपको बता दें कि विश्वविद्यालयों की यह रैंकिंग क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग में अंतरराष्ट्रीय संकाय, पीएचडी वाले कर्मचारी, संकाय और छात्र अनुपात, इनबाउंड एक्सचेंज, शैक्षणिक प्रतिष्ठा, प्रति पेपर उद्धरण, प्रति संकाय पेपर, अंतरराष्ट्रीय शोध नेटवर्क, अंतरराष्ट्रीय छात्र, आउटबाउंड एक्सचेंज और नियोक्ता प्रतिष्ठा पर आधारित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *