Top 5 Multibagger Stocks: इन 5 शेयर ने मचा दिया गदर, एक लाख रुपए लगाने वाले भी बन गए करोड़पति
Top 5 Multibagger Stocks: शेयर बाजार में कई ऐसे शेयर हैं जिन्होंने निवेशकों को बहुत कम समय में अमीर बना दिया है. यहां तक कि कुछ शेयर तो ऐसे भी हैं जिनमें 1 लाख रुपये के निवेश ने निवेशकों को अगले कुछ सालों में करोड़पति बना दिया है. खास बात यह है कि इनमें से कोई भी शेयर लार्ज-कैप कैटेगरी का नहीं है. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 शेयरों के बारे में जिन्होंने निवेशकों को कम समय में करोड़पति बना दिया.
1- वारी रिन्यूएबल (Waaree Renewable Technologies Share)
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयर ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. 3 मई 2019 को इसके एक शेयर की कीमत महज 3.50 रुपये के आसपास थी, जो अब 1990 रुपये पर चल रही है. अगर किसी व्यक्ति ने 5 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो अब तक उसकी रकम बढ़कर 5.68 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई होती. बता दें कि इस शेयर का 52 हफ्तों का हाई 3037 रुपये है, जबकि लो 240 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 20,730 करोड़ रुपये है.
2- हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स (Hazoor Multi Projects Share)
इस लिस्ट में अगला शेयर हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड है. मई 2019 में इसके एक शेयर की कीमत महज 1.50 रुपये थी. हालांकि, अब यह शेयर 613 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. यानी अगर किसी ने 5 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसकी रकम बढ़कर 4.08 करोड़ रुपये हो जाती. बता दें कि शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 639 रुपये और न्यूनतम 115 रुपये रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 621 करोड़ रुपये है.
3- राज रेयान इंडस्ट्रीज (Raj Rayon Industries Share)
राज रयान इंडस्ट्रीज के शेयर ने भी पिछले 5 सालों में निवेशकों को मालामाल कर दिया है. मई 2019 में इस शेयर की कीमत महज 10 पैसे थी. अब यह बढ़कर 25 रुपये हो गई है. अगर किसी व्यक्ति ने 5 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसकी रकम बढ़कर 2.5 करोड़ रुपये हो जाती. इस शेयर का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 41 रुपये जबकि न्यूनतम स्तर 15 रुपये रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 1382 करोड़ रुपये है.
4- प्रवेग लिमिटेड (Praveg Ltd Share Price)
दूसरा मल्टीबैगर स्टॉक है प्रवेग लिमिटेड. इस शेयर ने भी पिछले 5 सालों में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. 7 मई 2019 को इस शेयर की कीमत 3.58 रुपये थी जो अब बढ़कर 790 रुपये हो गई है. अगर किसी व्यक्ति ने पांच साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसकी रकम आज बढ़कर 2.20 करोड़ रुपये हो जाती. शेयर का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1300 रुपये है जबकि निम्नतम स्तर 504 रुपये है. कंपनी का कुल मार्केट कैप 1807 करोड़ रुपये है.
5- डब्ल्यूएस इंडस्ट्रीज (W S Industries Share Price)
WS Industries का शेयर 5 साल पहले यानी मई 2019 में सिर्फ 75 पैसे का था. अब इसकी कीमत 152 रुपये के आसपास है. यानी अगर किसी निवेशक ने उस वक्त इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसकी रकम आज बढ़कर 2.02 करोड़ रुपये हो जाती. बता दें कि इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 194 रुपये है, जबकि निम्नतम स्तर 93 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 965 करोड़ रुपये है.
Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है. किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर ले लें.
