झारखण्ड में एक पार्टी ऐसी भी जिसका एक ही विधायक जीता, जीतने के एक दिन बाद ही कर दी इस्ताफे की घोषणा, जानें पूरा मामला
रांची: मांडू से नवनिर्वाचित विधायक निर्मल महतो ने चुनाव में जीत के अगले ही दिन अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी. निर्मल महतो ने कहा कि मेरी जीत माननीय सुदेश महतो, चंद्रप्रकाश चौधरी, भाजपा और आजसू के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं की है. मैं स्वेच्छा से सुदेश महतो के लिए मांडू विधानसभा सीट छोड़ने को तैयार हूं और मैं सुदेश जी से मिलकर इस्तीफा दूंगा और आजसू के तमाम कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुटने का अनुरोध करूंगा. सुदेश जी झारखंड के बड़े नेता हैं, उन्हें विधानसभा जाना चाहिए, वे जो मुद्दे विधानसभा में उठाते हैं, शायद कोई दूसरा नेता नहीं उठाता. चुनाव में हार-जीत अलग बात है, हमारे नेता सुदेश महतो थे और रहेंगे. झारखंड में उनसे बड़ा नेता न तो हुआ है और न ही पैदा होगा. इसके बाद निर्मल महतो ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से रांची के कांके रोड स्थित उनके आवास पर मुलाकात की.
231 वोटों से दर्ज की थी जीत
निर्मल महतो ने मांडू सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व विधायक जय प्रकाश भाई पटेल को 231 वोटों से हराया था. तिवारी महतो को 90871 और जेपी पटेल को 90640 वोट मिले थे. लेकिन इस चुनाव को जेएलकेएम के उम्मीदवार बिहारी कुमार ने त्रिकोणीय बना दिया था जिन्हें 71276 वोट मिले थे. .
सुदेश महतो के लिए राह आसान नहीं
अगर निर्मल महतो इस सीट से इस्तीफा दे देते हैं और उपचुनाव में सुदेश महतो उम्मीदवार बनते हैं तो भी सुदेश महतो की राह आसान नहीं होगी क्योंकि इस सीट पर जयराम महतो की पार्टी का उम्मीदवार खेल बिगाड़ सकता है. विधानसभा चुनाव में बिहारी कुमार को मिले वोट बताते हैं कि अगर उपचुनाव होता है तो वह भी इस सीट के बड़े दावेदार होंगे और सुदेश महतो के लिए यह सीट जीतना मुश्किल हो सकता है.